ग्राम बनबनी के मकान से अवैध शराब जब्त, आरोपी को जेल भेजा
उज्जैन | आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम बनबनी में दबिश देकर अवैध शराब जब्त की। टीम ने तेजालाल पिता हेमराज के मकान की तलाशी ली। वहां से 5 पेटी देशी मदिरा की एवं 150 केन विदेशी मदिरा बरामद की गई। जब्त मदिरा की मात्रा कुल 120 बल्क लीटर है एवं कीमत करीब 35 हजार 500 रुपए है। आरोपी तेजालाल के विरुद्ध मप्र आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय मे पेश कर जेल भेजा गया।