खाराकुआं में ओलीजी की आराधना, 900 आराधक बाहर से आए
उज्जैन | खाराकुआं स्थित श्री ऋषभदेव छगनीराम पेड़ी पर योगी गणिवर्य आदर्शरत्न सागरजी एवं साध्वी वर्मा सम्यकदर्शना श्रीजी आदि साधु-साध्वीजी के पावन सान्निध्य में चैत्र मास की शाश्वती नवपद ओलीजी की आराधना की जा रही है। इस आराधना को करने बाहर से 900 लोग आए हैं। लाभार्थी परिवार कर्नाटक से हैं। यह आराधना नौ दिन तक चलती है, इसमें आराधक सिर्फ उबला भोजन एक ही बैठक में ग्रहण करेंगे। मंडल अध्यक्ष अंजना गोदावत ने बताया कि यह स्थिति महाराजा श्रीपाल मैना सुंदरी की आराधना स्थली है। इस तप को करने से श्रीपाल राजा को कोढ़ से मुक्ति मिली थी। मनोहर इंदु मंडल ने आदिनाथ पंच कल्याणक पूजा पढ़ाई।