श्री महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्थाओं की समीक्षा
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में भस्मआरती , दर्शन , सफाई, धर्मशाला, अन्न क्षेत्र, ई-कार्ट संचालन
इत्यादि व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त अधिकारियों से की गई कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश
दिए कि भस्म आरती की एडवांस ऑनलाइन बुकिंग का बेहतर सिस्टम बनाया जाएं। महाकाल मंदिर की
साफ सफाई व्यवस्थाओं को और मजबूत करें। महाकाल के अन्नक्षेत्र का सुचारू रूप से संचालन किया
जाए। वेस्ट सामग्री उठाव से लेकर डंपिंग तक की कार्यवाही की सतत मॉनिटरिंग करें।दिव्यांगो और वृद्धों
के लिए संचालित ई -कार्ट का व्यवस्थित ढंग से संचालन कराएं। नंदी गेट से मानसरोवर तक ई -कार्ट का
समय और स्टॉपेज निर्धारित कर उसी के अनुरूप उनका रोटेशन में संचालन किया जाएं।