अहमदाबाद-पटना और इंदौर-निजामुद्दीन के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेनें
उज्जैन । गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ है। इसे लेकर रेलवे ने अहमदाबाद-पटना एवं इंदौर-हजरत निजामुद्दीन के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। गाड़ी संख्या 09493 अहमदाबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से 30 जून तक अहमदाबाद से प्रति रविवार को शाम 16.35 बजे चलकर रतलाम, उज्जैन होते हुए सोमवार को रात 22.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09494 पटना-अहमदाबाद स्पेशल 23 अप्रैल से 2 जुलाई तक पटना से प्रति मंगलवार को रात एक बजे चलकर मंगलवार को ही रात 23.25 उज्जैन पहुंचेगी एवं रात 1.30 बजे रतलाम होते हुए बुधवार को 7.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नडियाड, छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्या 09309 इंदौर-हजरत निजामुद्दीन इंदौर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 19 अप्रैल से 30 जून, तक इंदौर से प्रति शुक्रवार एवं रविवार को शाम पांच बजे चलकर देवास, उज्जैन, नागदा होते हुए शनिवार एवं सोमवार को निजामुद्दीन पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09310 हजरत निजामुद्दीन इंदौर स्पेशल 20 अप्रैल से 1 जुलाई तक हजरत निजामुद्दीन से प्रति शनिवार एवं सोमवार को 8.20 बजे चलकर शाम 6.10 बजे नागदा, व उज्जैन में शाम 7.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी। इसके बाद देवास होते हुए रात 9 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर एवं मथुरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
...000....