शपथ दिलवाकर दिया निर्भीक निष्पक्ष मतदान करने का संदेश
उज्जैन / लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान किया जाएगा। जिले के समस्त मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह के दिशा दर्शन में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में शासकीय महाविद्यालय माकड़ोन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ ग्रहण करवा कर युवा शक्ति व महाविद्यालय परिवार को मतदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार दीक्षित के संरक्षण में किया गया।
मतदाता जागरूकता के शासकीय महाविद्यालय कायथा में आयोजित अन्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने निर्भीक निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प लिया साथ ही अन्य विद्यार्थियों से संकल्प पत्र भरवायें। प्राचार्य डॉ आभा तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी श्रीमती साधना सचदेवा, स्वीप के नोडल अधिकारी श्री मुकेश कुमार शाह, डॉ सरला बिलोनिया, डॉ श्वेता पांडे, डॉ मनीष कुमार शर्मा व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
सहायक नोडल एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री सिद्दीकी ने बताया कि कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।