मुनाफा रूपी लाभ वाले बेचने में मूड में, लोकल में बेचने वालों की तादाद बढ़ी
उज्जैन |सोना-चांदी के भाव शनिवार से पलटने लगे हैं। भाव में कमी का दौर शुरू हो चुका है।। सोना-चांदी में धन लगाने वाले अब मुनाफा रूपी लाभ कमाने के लिए बेचना शुरू कर सकते हैं। एक माह में सोना प्रति 10 ग्राम 20 हजार रुपए का उछाल ले चुका है। चांदी भी करीब 15 हजार रुपए से अधिक बढ़ गई। इधर शादी-ब्याह वालों को अपना बजट भी इस महंगाई के कारण बदलना पड़ रहा है। सराफा के दलाल कैलाशचंद कौशिक ने बताया बेचने वाले संपर्क कर राय ले रहे हैं लेकिन अभी तक बिक्री के लिए कोई तैयार नहीं हुए हैं।
इधर विशेषज्ञ तो अब बेचने की सलाह दे रहे हैं जिनके पास 52 हजार और 62 हजार का सोना है, वह बेचें तो इन्हें अच्छा मुनाफा मिल जाएगा। इससे लगता है कि अब सोना-चांदी के ऊंचे भाव जमीन नाप सकते हैं। अधिक महंगाई में सराफा का कारोबार भर सीजन में ठंडा चल रहा है। प्रति घंटे तेजी-मंदी होने से व्यापार करना जोखिम का काम हो गया। शनिवार को सोना 500 रुपए घटकर 74200, चांदी 800 रुपए घटकर 82000 रुपए हो चुकी थी। विश्व के बाजार में सोना-चांदी के आसमानी भाव खासी चर्चा में चल रहे हैं। इजराइल-हमास युद्ध का असर इजराइल-हमास का असर सोना-चांदी के भाव पर पड़ रहा है। युद्ध के दौरान इनके दाम ज्यादा ऊंचे हो जाते हैं। गत दिनों में इजराइल हमले बढ़ने से हालात बिगड़ रहे हैं। इसका असर सोना-चांदी में तेजी के रूप में देखा जा रहा है लेकिन जानकारी के अनुसार दोनों धातुओं के भाव पहले से ही महंगे चल रहे हैं। अब भाव दम तोड़ सकते हैं।