बैसाखी पर्व पर खत्री अरोड़वंशीय पंजाबी समाज ने टावर पर लगाई छबिल
उज्जैन | खत्री अरोडवंशीय पंजाबी समाज के सदस्यों ने बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में टावर चौक पर छबिल लगाई। इसमें समाज के संरक्षक कुलभूषण जुनेजा, समाज के अध्यक्ष अजय जुल्का के आतिथ्य में शरबत का वितरण किया गया। हेमंत अरोरा एवं दीपक भोला ने बताया पंजाबी समाज हर वर्ष 14 अप्रैल को बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाता है। आज ही के दिन सिखों के 10वें गुरु श्री गुरुगोबिंद सिंह महाराज ने खालसा पंथ का सृजन किया था। आज ही के दिन अंग्रेजी हुकूमत ने अमृतसर स्थित जलियावाला बाग में जघन्य हत्याकांड किया गया था। उन सभी की याद में शहीदी पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर डॉ. प्रेम छाबड़ा, शालिनी नारंग, पार्षद नीलम कालरा, शोभा मेहरा आदि मौजूद थे।