"भाई तेरा गुंडा" गाने पर चाकू लहराते बनाया वीडियो:सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया
उज्जैन में दो युवकों ने चाकू लहराकर अपना वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
उज्जैन में बीते दिनों सोशल मीडिया पर 11 सेकेण्ड का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें महाकाल थाना अंतर्गत क्षेत्र के बेगमपुरा में रहने वाले दो युवक दिखाई दे रहे है। दोनों युवक के हाथ में चाकू लहराते हुए पंजाबी सांग "भाई तेरा गुंडा से रे, दबके यूं रह नहीं सकता " पर वीडियो बना रहे है। वीडियो के वायरल होते ही महाकाल थाना पुलिस ने दोनों आरोपी फरदीन उर्फ चिन कादर 19 वर्ष निवासी बेगम बाग कॉलोनी और सखी उम्र 20 वर्ष निवासी बेगम बाग कॉलोनी के खिलाफ थाना महाकाल पर अपराध क्रमांक धारा 25 आर्म्स एक्ट का दर्ज कर विवेचना में लिया गया। महाकाल पुलिस ने बताया कि टीम द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से चाकू लहराकर भय का माहौल बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। जिनके कब्जे से दो अवैध चाकू जब्त किये है। आरोपी दोनों आरोपियों के पूर्व में एक-एक अपराध थाना महाकाल पर दर्ज है। कार्यवाही में उप निरीक्षक हेमंत सिंह जादौन, उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह चौहान, चंद्रभान सिंह की महात्वपूर्ण भूमिका रही।