top header advertisement
Home - उज्जैन << संचालक हेल्थ की फटकार के बाद चालू हुई टीएमटी

संचालक हेल्थ की फटकार के बाद चालू हुई टीएमटी


उज्जैन | जिला अस्पताल में मरीजों को टीएमटी अर्थात ट्रेड मिल टेस्ट जांच की सुविधा शुरू हो गई है व मरीज भी जांच को आने लगे है। पिछले दिनों संचालक स्वास्थ्य डॉ. पंकज जैन ने दौरे के दौरान टीएमटी मशीन बंद होने पर नाराजगी जताई थी व कहा था कि नई मशीन मिलने के बाद भी इसके चालू होने के लिए किसका इंतजार कर रहे हैं अथवा जानबूझकर इसे चालू नहीं करना, ताकि टीएमटी जांच के लिए अस्पताल वाले निजी लैब में जाने पर विवश हो। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टीएमटी से जांच की जा रही है।

Leave a reply