श्री रणजीत हनुमान मंदिर व गोपाल मंदिर में आज कलश स्थापना, भजनों पर थिरके श्रद्धालु
महिदपुर | स्वर्ण कलश स्थापना व श्री शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत श्री रणजीत हनुमान मंदिर पर धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, महाआरती होगी। शनिवार को चौक बाजार संगीतमय सुंदरकांड हुआ। इसमें नयन नंदवाल राजसमंद वाले द्वारा सुंदरकांड के साथ सुंदर भजनांे की प्रस्तुति दी, जिस पर श्रद्धालु झूम उठे। साथ ही प्रभु श्री राम, बालाजी के जयकारे लगते रहे। श्री रणजीत हनुमान भक्त मंडल द्वारा नयन नंदवाल व मंडली का स्वागत किया। इधर रोजाना हवन-पूजन के बाद शाम को आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। इसी प्रकार श्री गोपाल मंदिर में भी सोमवार को कलश स्थापना का आयोजन होगा, जिसके निमित्त मंदिर हवन-पूजन किया जा रहा है। आरती में भी भक्तगण शामिल हो रहे हैं।