रामकथा में मनाया श्रीराम-सीता विवाहोत्सव
उज्जैन | मां दक्षिणेश्वरी कालिका मंदिर समिति नीमनवासा द्वारा चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आयोजित श्रीराम कथा के छठे दिन श्रीराम-सीता का विवाहोत्सव मनाया गया। आयोजन समिति के बंटी केलोदिया ने बताया कथावाचक ज्योतिषाचार्य पं. अजयशंकर तिवारी ने संगीतमय श्रीराम कथा में छठे िदन प्रभु श्रीराम की मंगल यात्रा वन गमन, केवट के प्रेम दर्शन की कथा सुनाई। साथ ही झांकियों के दर्शन भक्तों को हुए।