नरवाई जलाने पर 2500 रुपए का जुर्माना
उज्जैन | माकड़ौन तहसील के ग्राम रूपाखेड़ी में नरवाई जलाने पर संबंधित पर 2500 रुपए का जुर्माना किया गया है। तराना के एसडीएम राजेश बोरासी ने बताया कि मामले में गांव के लोकेंद्र सिंह पिता कमल सिंह ने शिकायत की थी कि उनके स्वामित्व की भूमि के पास स्थित शासकीय भूमि पर जीवन सिंह पिता बने सिंह देवड़ा द्वारा अवैध कब्जा कर नरवाई में आग लगाई गई है। जांच के बाद जीवन सिंह पर पर्यावरण क्षतिपूर्ति के लिए 2500 रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया है।