top header advertisement
Home - उज्जैन << भाजपा मोदी, योगी और गडकरी की सभा के प्रयास में, कांग्रेस राहुल और प्रियंका की डिमांड कर रही

भाजपा मोदी, योगी और गडकरी की सभा के प्रयास में, कांग्रेस राहुल और प्रियंका की डिमांड कर रही


उज्जैन-आलोट लोकसभा के लिए 18 अप्रैल से नामांकन फार्म जमा होने लगेंगे। इसके बाद भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दल स्टार प्रचारकों की सभाएं करवाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। भाजपा नगराध्यक्ष विवेक जोशी का कहना है कि प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सभाएं करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसे लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व से चर्चाएं चल रही हैं। फिरोजिया 22 अप्रैल को शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी रहेंगे।

इधर कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी रवि जोशी ने बताया कि पार्टी प्रत्याशी महेश परमार के समर्थन में हाईकमान से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा करवाए जाने की मांग कर रहे हैं। इससे पूर्व नामांकन रैली में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, सचिन पायलट व उमंग सिंघार के आने की उम्मीद हैं। नामांकन रैली की ​तिथि व समय जल्द ही तय होगा।

चुनावी बोल : अब फिरोजिया ने घेरा पटवारी को, कहा- जब से नोटिस जारी कर प्रमाण मांगा, वे मुंह छुपाते फिर रहे हैं

भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के वजन घटाने को लेकर शुरू हुई टीका-टिप्पणी की राजनीति जारी है। मामले में फिरोजिया ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को घेरा है। शंकरपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में फिरोजिया ने कहा कि कांग्रेस के पास जनता को देने के लिए जवाब तक नही है। ऐसे में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और उनकी टीम सिर्फ एक ही मिशन पर जूट गई है कि झूठ बोलो जोर से बोलो। पटवारी के एक झूठ की पोल खुल गई हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैंने ऑपरेशन से वजन कम किया। जब नोटिस जारी कर प्रमाण मांगा तो वे मुंह छुपाते फिर रहे हैं। जिले में विकास नहीं करवाने की बात भी कितनी झूठ हैं, यह जनता जानती हैं।

सभा में बोले थे पटवारी- उन्होंने ऑपरेशन से वजन कम कर लियो

कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के समर्थन में खाचरौद में सभा के दौरान पटवारी ने फिरोजिया के वजन कम करने पर टिप्‍पणी की थी। पटवारी बोले थे कि मैंने पतो लगायो तो उन्होंने वजन ऑपरेशन से कम कर लियो, ने कैवे कई कि मैंने दौड़ लगई के वजन कम क​र लियो। मतलब वां भी झूठ।

Leave a reply