top header advertisement
Home - उज्जैन << आरटीओ के फिटनेस शाखा प्रभारी सालुनके निलंबित

आरटीओ के फिटनेस शाखा प्रभारी सालुनके निलंबित


उज्जैन आरटीओ (रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस) में थाने में जब्त वाहन का फिटनेस करने के मामले में कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद पहली कार्रवाई हुई है। फिटनेस शाखा प्रभारी दिलीप सालुनके को निलंबित कर दिया है, वहीं नई गाइडलाइन बनाकर यह भी जोड़ा गया है कि अब किसी वाहन का फोटो खींचा जाए तो उसमें आरटीओ की बिल्डिंग भी दिखाना होगी, तभी फाॅर्म का वेरिफिकेशन होगा और फिटनेस बन पाएगा।

भास्कर ने इन्वेस्टिगेशन में लगातार दो दिन इस मामले का खुलासा किया था। उ सके बाद प्रशासनिक स्तर पर हड़कंप मचा और अब सिस्टम को सुधारने के दावे किए जा रहे हैं। आरटीओ संतोष मालवीय के मुताबिक जांच में फिटनेस शाखा प्रभारी दिलीप सालनुके की लापरवाही सामने आई है। उसे निलंबित कर शाखा की जिम्मेदारी दो अधिकारियों सीएस किरार और रवींद्र भूरिया को दी है।

Leave a reply