top header advertisement
Home - उज्जैन << रतलाम होकर चलेगी अहमदाबाद-पटना स्पेशल ट्रेन

रतलाम होकर चलेगी अहमदाबाद-पटना स्पेशल ट्रेन


गर्मी की छुटि्टयों को देखते हुए रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेनें लगातार चलाई जा रही है। रेलवे द्वारा रतलाम रेल मंडल से होकर अहमदाबाद-पटना एवं इंदौर-हजरत निजामुद्दीन के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेनें चलाई जा रही है।

अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल

गाड़ी संख्या 09493 अहमदाबाद पटना स्पेशल 21 अप्रैल से 30 जून तक अहमदाबाद से प्रति रविवार को 16.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (22.00/22.10) एवं उज्जैन (23.45/23.50) होते हुए सोमवार को 22.45 बजे पटना जंक्शन पहुचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 09494 पटना अहमदाबाद स्पेशल 23 अप्रैल से 02 जुलाई तक पटना से प्रति मंगलवार को रात्रि 1 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन (23.25/23.30) एवं रतलाम (1.30/01.40) होते हुए बुधवार को 7.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नडियाद, छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर छहरवा दिया है। इस ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 8 स्लीपर एवं 4 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

Leave a reply