फ्लिपकार्ट का पार्सल ले जाने वाला बदमाश यूपी से पकड़ाया
उज्जैन पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को पकडने में सफलता प्राप्त की है, जो नाम बदलकर फ्लिपकार्ट का डिलीवरी बाय बनकर कीमती पार्सल को अपने डिलीवरी एरिया में ऑर्डर कर महंगा सामान लेकर फरार हो जाता था। पुलिस की टीम ने बदमाश को मथुरा यूपी से पकड़ा है। उसके कब्जे से करीब 2 लाख 63 हजार रूपए कीमत के 6 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। पुलिस बदमाश को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 12 मार्च को फरियादी हिमांशु भाटी निवासी इंदौर ने उज्जैन के थाना नानाखेड़ा पर अपने डिलवरी बाय (राईडर) सरजीत अलवर राजस्थान के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया था कि उक्त व्यक्ति को डिलीवरी के लिए दिए गए 31 पार्सल में से 27 पार्सल जिनमें 6 महंगे मोबाइल व दो ईयर पाड कीमत करीब साढ़े तीन लाख है। इन महंगे पार्सल को डिलेवरी बाय लेकर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू की, तो जानकारी मिली कि पुलिस जिस डिलीवरी बाय सरजीत को ढूंढ रही थी, उसका असली नाम रंजीत है।
चार माह के बाद भी डिलीवरी बाॅय का सुराग नही मिलने पर नानाखेड़ा थाना से टीम गठित कर राजस्थान व उत्तर प्रदेश रवाना किया था। पुलिस टीम की जांच में सामने आया कि ऐसी घटना राजस्थान के जयपुर (पश्चिम) में भी हुई है। जिसमें आरोपी रंजीत पिता रामवीर सिंह जाट गांव मोनिया चोकी जिला अलीगढ उतरप्रदेश गिरफ्तार हुआ है।
इसके बाद रंजीत की तलाश के लिए टीम ने मुखबिर को सक्रिय किया जिनके माध्यम से पता चला कि रंजीत ने ही सरजीत बनकर उक्त घटना को अंजाम दिया। आरोपी को पुलिस टीम ने जिला अलीगढ़ उत्तरप्रदेश यमुना एक्सप्रेस रायाकट मथुरा से पकड़कर उसके कब्जे से करीब 2 लाख 63 हजार रूपए कीमत के 6 कीमती मोबाइल फोन भी जब्त किए है। एसपी शर्मा का कहना है आरोपी को न्यायालय पेश कर रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी।