top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन पुलिस की त्वरित कार्रवाई: दो बुजुर्ग श्रद्धालुओं को मिला दिया परिवार से

उज्जैन पुलिस की त्वरित कार्रवाई: दो बुजुर्ग श्रद्धालुओं को मिला दिया परिवार से


उज्जैन, 13 अप्रैल 2024: उज्जैन पुलिस अपराध को रोकने के साथ  धार्मिक नगरी में सेवा का काम भी कर रही है यही नहीं प्रतिदिन उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओ की अलग अलग प्रकार से पुलिस मदद भी करती है,ऐसे ही दो मामलो में उज्जैन महाकाल पुलिस की भूमिका सराहनीय  रही,  महाराष्ट्र और जबलपुर से महाकाल दर्शन करने आये  परिवारजनों को उनके बिछड़े समन्धितो को पुलिस कर्मी चंद्रभान सिंह ने तत्परता से खोज कर परिवार को खुशिया लौटाई  है जिसे वे बेहद खुश है उन्होंने उज्जैन पुलिस का धन्यवाद दिया है

गुम हुए श्रद्धालु:

पुलिस की कार्रवाई:

परिणाम:

यह घटना उज्जैन पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और समर्पण का एक उदाहरण है। इससे यह भी पता चलता है कि मंदिरों में दर्शन के लिए आने वाले बुजुर्गों और बच्चों को अपने साथ पहचान पत्र और संपर्क नंबर रखना चाहिए।

Leave a reply