चैत्र नवरात्रि में मां भवानी के दरबार में चल रहा नव कुंडी शतचंडी हवनात्मक महायज्ञ
उज्जैन। चैत्र की नवरात्रि में मां भवानी यज्ञ समिति नजरपुर द्वारा जनकल्याण की भावना से नव कुंडी शतचंडी हवनात्मक महायज्ञ का आयोजन ज्योतिषाचार्य पंडित दीपक शर्मा रामानुजकोट उज्जैन के आचार्यत्व में किया जा रहा है।
यज्ञ में क्षेत्रवासी, ग्रामवासी बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। आचार्य पंडित शर्मा ने बताया कि मां भवानी का यहां बहुत ही रमणीक स्थल है। वात्सल्य स्वरूप आने वाले सभी भक्तों की कामना पूर्ण मां करती है। मां के दरबार में नवरात्रि में यहां मेला लग रहा है। 9 अप्रैल को 501 कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुए यज्ञ की पूर्णाहुति बुध पुष्य नक्षत्र के संयोग में 17 अप्रैल को रामनवमी पर्व पर की जाएगी। इसके पूर्व 15 अप्रैल को मां भगवती का सहस्त्र धाराओं से विशेष अभिषेक पूजन किया जाएगा।