बारिश के कारण शहर में किसी भी प्रकार की समस्या या अप्रिय स्थति निर्मित ना हो- निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक
उज्जैन :सभी ज़ोनल अधिकारी, प्रकाश विभाग, उद्यान विभाग, समस्त जोन के स्वास्थ अधिकारी अपने अपने कार्य क्षेत्र मे उपस्थित रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि शहर में कही भी बारिश के कारण जलभराव, पथप्रकाश व्यवस्था इत्यादि समस्या निर्मित न हो।
यह निर्देश आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा दो दिनों से हो रही असमय बारिश के दृष्टिगत रखे हुए दिए गए। आपने संबंधित विभाग के उपायुक्त एवम् सहायक आयुक्तगणो को भी निर्देशित किया की वे भी सतत अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करे की कही भी निगम से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न ना हो।
आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवम् वर्कशाप विभाग से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया की वर्षा ऋतु आरंभ होने से पूर्व शहर के प्रमुख बड़े एवं छोटे नाला - नालियों की सफाई हेतु विशेष कार्य योजना बनाई जाकर योजना अनुसार कार्यवाही की जाए, सभी ज़ोनल अधिकारी अपने झोन अंतर्गत आने वाले जलभराव क्षेत्र की जानकारी तैयार कर प्रस्तुत करे तथा बारिश पूर्व इस हेतु क्या कार्यवाही की जाना है उसकी कार्ययोजना बनाई जाए।
निगम आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में समस्त प्रमुख विभाग जिसमें स्वास्थ्य विभाग,प्रकाश विभाग,उद्यान विभाग,निगम कंट्रोल रूम सभी विभाग द्वारा अपने-अपने कर्मचारियों को फील्ड में मॉनिटरिंग के लिए भेजा गया साथ ही शुक्रवार को शहर में हुई बारिश के कारण जो स्थिति निर्मित हुई है उसकी रिपोर्ट निगम आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत की गई साथ ही विभागों द्वारा बारिश के कारण जो स्थिति निर्मित हुई उसमें भी कार्य करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया गया*
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को बारिश के पश्चात रात्रि में ही सफाई मित्रों द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया उद्यान विभाग द्वारा जिन स्थानों पर तेज हवा के कारण पेड़ गिरने की समस्या प्राप्त हुई उसका भी निराकरण किया गया एवं निगम कंट्रोल रूम में दूरभाष के माध्यम से रहवासियों द्वारा जो शिकायत प्राप्त की गई उसका भी निराकरण करते हुए समुचित व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा गया।