top header advertisement
Home - उज्जैन << टाइल्स कारोबार के लिए पार्टनर को इतना प्रताड़ित किया ​कि उसने आत्महत्या कर ली

टाइल्स कारोबार के लिए पार्टनर को इतना प्रताड़ित किया ​कि उसने आत्महत्या कर ली


पहले कारोबार के नाम पर अच्छे मुनाफे के सपने दिखाए आैर फिर टाइल्स कारोबार शुरू करने के लिए साझेदारी की। साझेदारी होने के बाद अपने पार्टनर को गफलत में रखते हुए कई लेन-देन ऐसे किए, जिनसे लगातार व्यापार में घाटा हुआ। इसके बावजूद अपने पार्टनर को इतना प्रताड़ित किया कि आखिरकार उसने तंग आकर आत्महत्या कर ली। जब यह भनक लगी कि आत्महत्या करने वाले पार्टनर ने उसका नाम मोबाइल पर मैसेज कर अपनी मां को बता दिया है तो उसने भावनात्मक रूप से पार्टनर की मां से मोबाइल लेकर मैसेज तक डिलीट कर दिए।

यह किसी थ्रिलर, सस्पेंस फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र में घटित हुई सच्ची घटना है। चिमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक टाइल्स कारोबारी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने डेढ़ साल बाद उसके ​बिजनेस पार्टनर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बिजनेस पार्टनर की प्रताड़ना से तंग आकर ही टाइल्स कारोबारी ने आत्महत्या की थी। आरोपी बिजनेस पार्टनर ने खुद को बचाने के लिए साक्ष्य भी मिटाए थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। चिमनगंज थाना प्रभारी हितेश पाटिल ने बताया गंगानगर दुर्गा कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय धर्मेंद्र पिता राम वर्मा ने 12 अक्टूबर 2022 को अपने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर इस मामले में जांच शुरू की थी। जांच के दौरान यह पता चला कि धर्मेंद्र ने मोहनलाल खत्री नामक व्यक्ति के साथ पार्टन​रशिप में टाइल्स की दुकान शुरू की थी लेकिन मोहनलाल की वजह से वह लगातार घाटे में आता गया। मोहनलाल आए दिन धर्मेंद्र के साथ रुपयों को लेकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देता था। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर ही धर्मेंद्र ने जहर खाकर आत्महत्या की थी। थाना प्रभारी पाटिल ने बताया आत्महत्या करने से पहले धर्मेंद्र ने अपनी मां को मोबाइल पर कुछ मैसेज भी किए थे। इसमें उसने मोहनलाल द्वारा बिजनेस में घाटा देने आैर प्रताड़ित करने का जिक्र किया था। मोहनलाल को जब मोबाइल पर मैसेज करने की जानकारी मिली तो उसने बड़े शातिर तरीके से धर्मेंद्र की मां से मोबाइल लेकर मैसेज डिलीट कर खुद को बचाने के लिए साक्ष्य मिटाए। पुलिस ने जांच के बाद मोहनलाल के खिलाफ धारा 306, 201, 294 आैर 506 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a reply