top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में तेज आंधी बारिश से कई जगह जल जमाव

उज्जैन में तेज आंधी बारिश से कई जगह जल जमाव


उज्जैन में दिन भर की उमस के बाद शुक्रवार दोपहर 4:30 बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो करीब एक घंटे तक लगातार जारी रहा। तेज हवा आंधी के साथ हुई बारिश से शहर थम गया, कई जगह पेड़ गिर गए तो बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया, जिसके चलते आम लोगो को घर से निकलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उज्जैन में हुई बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई। जिले में कई जगह हुई बारिश किसानों के लिए आफत बनकर आई, बारिश के कारण खेतों में लगी प्याज की फसल को नुकसान हुआ है। वेधशाला के अधीक्षक राजेंद्र गुप्त ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पूरे मध्य प्रदेश में बारिश की स्थिति रह सकती है। हालांकि ये नहीं कहा जा सकता की कहाँ कितनी बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बना प्रति चक्रवात के कारण मौसम में नमी और बारिश की संभावना बनी हुई है।

शहर में दोपहर से हुई तेज बारिश के बाद ऋषि नगर, दशहरा मैदान, फ्रीगंज, एटलस चौराहा और नई सड़क जैसे क्षेत्रो में जल जमाव की स्थिति निर्मित हो गई। वेधशाला में शाम 5 बजे तक 2 mm बारिश दर्ज की गई। वहीं थाना चिंतामण क्षेत्र के गांव तालोद में ट्रेक्टर-ट्राली में साथी के साथ जा रहे युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। मृतक अजय उज्जैन शहर में कार्तिक मेला ग्राउंड के पास का रहने वाला बताया जा रहा है। चिंतामण पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया।

Leave a reply