चैत्र नवरात्र के चौथे दिन नगरकोट माता मंदिर पर बड़ी संख्या में भक्ति दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं
शहर में ऐसे कहीं प्रसिद्ध देवी मंदिर है जिनका उल्लेख पुराणों में मिलता है वही सम्राट विक्रमादित्य कल में भी इन मंदिरों का विशेष महत्व माना गया है इनमें से एक नगरकोट माता मंदिर जिसका उल्लेख स्कंद पुराण भी आता है मानता है कि जो भी भक्त यहां पर नवरात्र के दिनों में माता के दर्शन करता है माता उनकी मनोकामना पूरी करती है बताया जाता है कि नगर की सुरक्षा के लिए माता के मंदिर की स्थापना की गई थी जो की विक्रमादित्य काल के समय की बताई जाती है। आज चैत्र नवरात्र के चौथे दिन नगरकोट माता मंदिर पर बड़ी संख्या में भक्ति दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं आज माता कुष्मांडा रूप में अपने भक्तों को दर्शन देकर धन्य कर रही है।