दिन भर तेज गर्मी के बाद मौसम ने करवट ली और शाम को तेज हवाके साथ बारिश हुयी जिसमे कुछ जगह पेड़ भी गिरे
दिन भर तेज गर्मी के बाद मौसम ने करवट ली और शाम को तेज हवाके साथ बारिश हुयी जिसमे कुछ जगह पेड़ भी गिरे आपको बता दे की एक दिन पहले भी बीती रात आस पास के क्षेत्र में तूफ़ान के साथ ओलावृष्टि हुई। जस्सी खेड़ी और जहाँगीर गाँव में सबसे ज्यादा हुई ओलावृष्टि। जिससे गाँव की सड़क और घर के बाहर बर्फ की चादर जमा हो गई। ग्रामीणों का कहना है की खेतों में लगी प्याज की फसल और घर के बाहर खुले पड़ा गेंहूँ भीगने से नुकसान हुआ है। तेज आंधी तूफ़ान का वीडियो वायरल हुआ जिसमें तेज हवा के साथ ओले गिरते नजर आ रहे है और कुछ देर में ही पूरी सड़क बर्फ की चादर से ढकी हुई दिखाई दे रही है। जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ