top header advertisement
Home - उज्जैन << पुलिस सेक्टर अधिकारी संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष ध्यान दें-उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कवचे

पुलिस सेक्टर अधिकारी संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष ध्यान दें-उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कवचे


उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में निर्वाचन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिये सातों विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर ऑफिसर्स एवं पुलिस सेक्टर ऑफिसर्स का द्वितीय प्रशिक्षण शुक्रवार को माधव साइंस कॉलेज में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे ने पुलिस सेक्टर अधिकारियों को संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिये विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरिता लाल, एसडीएम श्री एलएन गर्ग, एसडीएम श्रीमती नेहा साहू, डॉ.संदीप नाडकर्णी प्रशिक्षण प्रभारी, डॉ.विजय सुखवानी, मास्टर ट्रेनर श्री गिरीश तिवारी उपस्थित थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कवचे ने सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम संचालन, ईवीएम हैंड्सऑन प्रैक्टिस, मतदान लेखा प्रपत्र व मतदान के समय आने वाली आकस्मिकता की स्थिति के त्वरित निराकरण के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी, जिससे निर्विघ्न मतदान सम्पन्न हो सके। द्वितीय प्रशिक्षण में प्रमुखत: सेक्टर अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया, मतदान सामग्री वितरण, मतदाता रजिस्टर-17ए की प्रविष्टियां, चैलेंज वोट, ईवीएम की जांच, बीयू, सीयू, वीवीपेट पर एड्रेस मेपिंग, ईवीएम संचालन, वल्नरेबल और संवेदनशील मतदान केन्द्रों के लिये दिशा-निर्देश व मतपत्र लेखा के प्रारूप की जानकारी दी गई। सभी अधिकारियों के मतदान प्रक्रिया सम्बन्धी ज्ञान के परीक्षण के लिये प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा भी ली गई।
सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री गिरीश तिवारी ने बताया कि सभी सेक्टर अधिकारी मतदान समाप्ति तक अपने क्षेत्र में संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार होंगे। वल्नरेबल मैपिंग, क्रिटिकल मैपिंग, मतदान दलों की रवानगी सहित सभी निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करायेंगे। सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण में यह भी निर्देश दिये गये कि वे अपने दायित्वों के साथ पीठासीन अधिकारियों के दायित्वों को भी अच्छे से समझें व अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता का पालन, ईवीएम प्रबंधन के लिए सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करेंगे।

Leave a reply