top header advertisement
Home - उज्जैन << बड़नगर में तेज आंधी तूफान और ओलावृष्टि

बड़नगर में तेज आंधी तूफान और ओलावृष्टि


मध्य प्रदेश के कई जिलों के साथ उज्जैन जिले के बड़नगर में भी बीती रात तूफ़ान के साथ ओलावृष्टि हुई। बड़नगर के जस्सी खेड़ी और जहाँगीर गाँव में सबसे ज्यादा हुई ओलावृष्टि। जिससे गाँव की सड़क और घर के बाहर बर्फ की चादर जमा हो गई। ग्रामीणों का कहना है की खेतों में लगी प्याज की फसल और घर के बाहर खुले पड़ा गेंहूँ भीगने से नुकसान हुआ है। तेज आंधी तूफ़ान का वीडियो वायरल हुआ जिसमें तेज हवा के साथ ओले गिरते नजर आ रहे है और कुछ देर में ही पूरी सड़क बर्फ की चादर से ढकी हुई दिखाई दे रही है।

उज्जैन संभाग के अलग-अलग इलाकों में बे-मौसम बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है। गुरुवार रात को तेज आंधी तूफ़ान के बाद बड़नगर के आसपास के क्षेत्रों में जमकर ओलावृष्टि हुई। जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसान भारत सिंह बेस ने बताया कि फ़िलहाल गेंहूँ की फसल कट चुकी है लेकिन बिकने के लिए रखा गेंहू गिला हो गया है। जिसकी वजह से दाम नहीं मिलेंगे। वही अभी खेतों में प्याज की फसल है ओलावृष्टि से उसमे भी नुकसान उठाना पड़ेगा।

जिला प्रशासन द्वारा गेंहूँ की खरीदी का दौर चल रहा है, ऐसे में खुले में पड़ा गेंहूँ भी बे-मौसम बारिश के कारण खराब हो रहा है। खेतों में लगी सब्जियां भी ख़राब हो गई है जिससे आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम और बढ़ने की आशंका है।

Leave a reply