नीम की पत्ती, औषधीय शरबत व हवन कर पांच दिवसीय गौतम महोत्सव शुरू
उज्जैन | गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के महर्षि गौतम न्यास फ्रीगंज ने गुड़ी पड़वा एवं गौतम जयंती के अवसर पर अलकापुरी स्थित गौतम यज्ञशाला प्रांगण में समाज के लोगों ने एकत्रित होकर सूर्योदय के समय सूर्य को अर्घ्य दिया।
विश्वास शर्मा ने बताया कि समाज के लोगों को नीम की पत्ती और अन्य औषधीय युक्त शरबत का वितरण किया गया। इस अवसर पर पंडित नरेंद्र व्यास के आचार्यत्व में विश्व के कल्याणार्थ यज्ञ किया गया। इसमें समाज के लोगों ने आहुतियां दी। गौतम न्यास के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने बताया कि सूर्योदय पर सभी समाजजन एकत्रित हुए और गौतम जयंती महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। पांच दिवसीय गौतम जयंती महोत्सव के अंतिम दिन 13 अप्रैल को अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश जोशी और महासचिव विष्णु पंचारिया की उपस्थिति में प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक सुबह 10.30 बजे इंदौर रोड स्थित गार्डन में होगी। दोपहर 2.30 बजे से समाज की महिलाएं एवं बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। सायंकालीन सत्र में समाज के लोगों का परिचय होगा।