top header advertisement
Home - उज्जैन << अज्ञात बदमाशों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी रुपए की चोरी कर ली।

अज्ञात बदमाशों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी रुपए की चोरी कर ली।


 उज्जैन मक्सी रोड स्थित पंवासा थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी रुपए की चोरी कर ली। पंवासा थाना पुलिस ने बताया मक्सी रोड स्थित मैत्री निकुंज कॉलोनी निवासी श्याम वर्मा 10 अप्रैल को परिवार सहित पिकनिक पर बाहर गए थे। गुरुवार शाम जब वे वापस आए तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था। अज्ञात बदमाश उनके घर से सोने का हार, दो सोने की चैन, 4 सोने की अंगहथियां, चांदी की तीन जोड़ी पायजेब, चांदी के बर्तन, चांदी के चार गिलास, तीन चांदी की कटोरी सहित अन्य आभूषण और 48 हजार रुपए नकदी चुराकर ले गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Leave a reply