इंदौर में रहने वाले एक वृद्ध की गुरुवार सुबह नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में मौ
इंदौर में रहने वाले एक वृद्ध की गुरुवार सुबह नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने बताया 65 वर्षीय सुरेशचंद्र जायसवाल पिता लक्ष्मीनारायण इंदौर के स्कीम नंबर-51 में रहते हैं। कुछ दिन पहले वह उज्जैन के महावीर बाग में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर आए थे। गुरुवार सुबह वह एक्टिवा से वापस इंदौर जा रहे थे। इस दौरान उज्जैन-इंदौर फोरलेन स्थित प्रशांति धाम के सामने एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सुरेशचंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। वहीं एक अन्य सड़क दुर्घटना में गौतमपुरा के समीप उमरिया निवासी 28 वर्षीय अनिल बोड़ाना को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।