दहेज नहीं लाई तो गर्भवती महिला के साथ मारपीट
उज्जैन | दहेज में दो लाख रुपए नहीं लाने पर गर्भवती के साथ सास-ससुर सहित ससुराल पक्ष ने मारपीट कर घायल कर दिया। यादवनगर निवासी 20 वर्षीय अलीना का निकाह दिसंबर 2022 में तैय्यब पिता गनी के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे बुलाया। पति तैय्यब बोला कि दो लाख रुपए लेकर आई या नहीं। मना करने पर सास तब्बू, ससुर गनी के अलावा ननंद व देवर ने मारपीट शुरू कर दी। पेट पर लातें भी मारी। तैय्यब ने तीन तलाक देने व चेहरे पर एसिड फेंकने की धमकी भी दी। अलीना अस्पताल में भर्ती है। चिमनगंज थाना पुलिस को सूचना दी।