जिला अस्पताल में मरीज को इलाज कराने के लिए ओपीडी में पर्ची बनाने व डॉक्टर को दिखाने में जो समय लग रहा है,
जिला अस्पताल में मरीज को इलाज कराने के लिए ओपीडी में पर्ची बनाने व डॉक्टर को दिखाने में जो समय लग रहा है, उससे ज्यादा समय उसे दवा वितरण खिड़की पर हो रहा है। अस्पताल में एक ही दवा वितरण खिड़की होने से ये समस्या बनी हुई है।
मरीजों को कतार में काफी देर खड़ा रहना पड़ता है। एक ही खिड़की होने से मरीजों को दिक्कत बनी हुई है। इसके चलते उनका काफी समय खराब हो रहा है। कई बार ये बात उठी है कि दवा खिड़की बढ़ाना चाहिए लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. अशोककुमार पटेल ने बताया कि इस बारे में दिखवाता हूं व मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, ये प्रयास होंगे।