संस्कृत विवि की जमीन पर कब्जे का प्रयास
देवास रोड स्थित महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय की जमीन पर कब्जे का प्रयास हुआ है। विश्वविद्यालय के पीछे की ओर एक महाविद्यालय के रास्ते से संस्कृत विश्वविद्यालय की दीवार को तोड़कर जेसीबी अंदर भेजकर पेड़-पौधे हटाए गए। इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कलेक्टर और नागझिरी थाना पुलिस को अज्ञात लोगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत की गई है। इधर, पड़ोसी महाविद्यालय के एक ट्रस्टी और पूर्व विधायक का कहना है कि कब्जा करने जैसी कोई बात नहीं है। आंधी चलने से दीवार ढही थी। इसलिए जेसीबी भेजकर केवल मटेरियल हटवाया गया था।
देवास रोड पर अभिलाषा कॉलोनी के सामने महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय का परिसर है। विश्वविद्यालय के पास ही श्रीराज राजेंद्र जयंत सेन सूरी शिक्षा महाविद्यालय एवं शोध संस्थान है। दो दिनों से विश्वविद्यालय के पीछे की ओर बनी दीवार को तोड़कर जेसीबी से पेड़-पौधे हटाए जा रहे हैं। गुरुवार को भी जेसीबी पहुंची तो विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने इसकी सूचना कुलपति आैर कुलसचिव को दी। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया। ताबड़तोड़ इसकी शिकायत कलेक्टर और नागझिरी थाना पुलिस को की गई।