top header advertisement
Home - उज्जैन << टेबल रख रास्ता रोका, हटाने को कहा तो युवक को पीटा

टेबल रख रास्ता रोका, हटाने को कहा तो युवक को पीटा


इंटर पिटिशन चौराहा महाकाल लोक गेट के पास गुरुवार सुबह विवाद हो गया। इसमें क्षेत्र में गुंडागर्दी करने वाले एक बदमाश ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर एक युवक को डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने बताया 22 वर्षीय राजिक खान के साथ मारपीट की घटना हुई। राजिक ने बताया कि वह गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे अपने दोस्त इरफान और रेहान के साथ बाइक से तकिया मस्जिद से घर जा रहा था। इस दौरान महाकाल लोक गेट के पास रितेश ने रास्ते में टेबल रख रखी थी।

राजिक ने जब निकलने के लिए टेबल हटाने के लिए बोला तो रितेश गाली-गलौज करने डंडे से हमला कर दिया। इसी बीच रितेश के साथी सोनू, अर्जुन और लोकेश भी आ गए। चारों ने मिलकर राजिक के साथ मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने राजिक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Leave a reply