मावठे ने बढ़ाई चिंता:समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे गेहूं के भंडारण के निर्देश
गेहूं की समर्थन मूल्य की खरीदी के बीच मावठे की बारिश ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने जिले के सभी एसडीएम को इस बारिश से खरीदे जा रहे गेहूं की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है। उन्होंने उपार्जन केंद्रों पर भंडारित गेहूं का त्वरित परिवहन करवाकर गोदामों में सुरक्षित भंडारित करवाने को कहा है।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि जरूरत के हिसाब से गेहूं परिवहन के लिए अतिरिक्त ट्रक भी लगाए जाएं। गेहूं का तौल जल्द करने के लिए उपार्जन केंद्रों पर अतिरिक्त तौल कांटे एवं हम्माल-तुलावटी की व्यवस्था समिति के माध्यम से करने को भी कहा। गोदाम स्तरीय उपार्जन केंद्रों पर उपार्जित गेहूं को उपार्जन दिवस में गोदाम में भंडारण सुनिश्चित करवाया जाएं।