top header advertisement
Home - उज्जैन << नववर्ष की पूर्व संध्या पर निकला ध्वज चल समारोह अखाड़ा, बैंड, ढोल, घोड़ी, बग्घी भी निकली, ध्वज का हुआ पूजन

नववर्ष की पूर्व संध्या पर निकला ध्वज चल समारोह अखाड़ा, बैंड, ढोल, घोड़ी, बग्घी भी निकली, ध्वज का हुआ पूजन


उज्जैन। विश्व हिन्दू महासंघ मध्यप्रदेश के तत्वावधान में हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर सांदीपनि नगर, उज्जैन स्थित श्री हनुमान मंदिर से ध्वज पूजन कर ‘‘ध्वज चल समारोह’’ निकाला गया।
महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा मालवीय के अनुसार इस चल समारोह में ऊंकारदास गुरू अखाड़ा के प्रमुख एवं अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक गुरू जितेन्द्र महाराज के सानिध्य में निकले चल समारोह में अखाड़ा, घोड़े, बग्घी, ढोल, बैंड की धुन के बीच श्रद्धालु नृत्यगीत का आनंद लेते हुए सम्मिलित हुए।
ध्वज चल समारोह का मार्ग में स्थान स्थान पर पुष्पवर्षा कर एवं ध्वज पूजन कर स्वागत किया गया।
चल समारोह में समाजसेवी रौनक गुर्जर, राज बड़गुर्जर, भोला माली, अन्नू पहलवान, जसवंत ठाकुर, जगदीश योगी, सुनील गुरू, विकास दुबे, गोलू वाल्मीकि, नर्मदाप्रसाद चौधरी, अंकित वर्मा, अमित गौसर, नितेश सुनेरे, राहुल चौहान, संजय चौहान, पूर्व पार्षद मांगू पहलवान, पवन लोट, रवि पटेल सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
श्रीमान संपादक महोदय,

Leave a reply