top header advertisement
Home - उज्जैन << युवती के अंधेकत्ल का पुलिस आज करेगी खुलासा

युवती के अंधेकत्ल का पुलिस आज करेगी खुलासा


रतलाम में नर्सिंग छात्रा के अंधेकत्ल का मामला पुलिस ने लगभग सुलझा लिया है। पुलिस गुरुवार दोपहर मामले का खुलासा करने जा रही है। पुलिस की जांच में नर्सिंग छात्रा की हत्या एक वर्दीधारी ने की है। जिसे पुलिस तलाशने अन्य राज्यों में गई थी।

2 अप्रैल 24 की सुबह रिंगनोद थाना क्षेत्र के महू-नीमच हाईवे के रूपनगर फंटे के एक खेत में खून से सना अर्द्धनग्न अवस्था में युवती का शव मिला था। गले पर धारदार हथियार के वार के निशान थे। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर चार दिन तक शिनाख्ती की कोशिश की। लेकिन कोई सामने नहीं आया। पुलिस ने फिर जावरा में युवती का शव एक मुक्तिधाम में दफना दिया था।

पांचवे दिन परिजन सामने आए

घटना के पांचवे दिन 6 अप्रैल को शव की शिनाख्त सविता राठौर (20) पिता रतसिंह राठौर निवासी ग्राम नरेडी बेरा थाना खाचरौद जिला उज्जैन के रूप में हुई थी। युवती के भाई व अन्य परिजन तलाश युवती का मोबाइल बंद आने पर तलाश करते हुए रतलाम के औद्योगिक थाने पहुंचे थे। तब पुलिस का पता चला कि युवती रतलाम के सखवाल नगर में किराये के मकान में रहकर नर्सिंग की कोचिंग कर रही थी। रतलाम सैलाना रोड स्थित कोचिंग सेंटर पर ही युवती कोचिंग करने जाती थी। इसके अलावा अंग्रेजी की भी कोचिंग पर जाती थी।

एक युवक का नाम सामने आया

घटना से लेकर शिनाख्ती के बाद पुलिस लगातार इस अंधे कत्ल को सुलझाने में लगी हुई थी। अब जाकर पुलिस को सफलता मिल गई है। सूत्रों के अनुसार युवती घटना के पहले जावरा में एक व्यक्ति के साथ देखी गई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उक्त व्यक्ति का पता लगा लिया है और वह वर्दीधारी है। पुलिस ने संबंधित विभाग से भी उसकी गिरफ्तारी को लेकर अनुमति मांगी थी। गुरुवार दोपहर बाद पुलिस इस मामले का खुलासा करने जा रही है।

Leave a reply