top header advertisement
Home - उज्जैन << गेहूं चोरी की नहीं मिल पाई जानकारी, जांच जारी

गेहूं चोरी की नहीं मिल पाई जानकारी, जांच जारी


नागदा| समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने पहुंचे किसान के गेहूं चोरी के मामले में दूसरे दिन बुधवार को भी मंडी पुलिस को कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है। मंडी पुलिस द्वारा लगातार जानकारी जुटाई जा रही है लेकिन गेहूं उपज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बोरखेड़ा पित्रामल से हिड़ी के बीच ही गायब हुई। यहां बीच में से एक रास्ता आक्याकोली, कचनारिया होकर निकलता है। ऐसे में संभावना है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली इस रास्ते से गुजरी और बीच में कहीं गेहूं उपज को खाली किया है। इसके बाद खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली को डेलनपुर फंटे पर छोड़ा गया।

बता दें कि महिदपुर रोड निवासी अमृतलाल फरक्या ने रूपेटा सोसायटी केंद्र पर उपज तुलाई के लिए किराए पर डेलवास निवासी चंदन सिंह का ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर उसमें 80 क्विंटल उपज भराई थी। चंदन सिंह ने ट्रैक्टर-ट्रॉली गेट के पास खड़ी की थी। वह खाना खाने घर गया था और रात वहीं रुक गया था। दूसरे दिन उसे मोबाइल से सूचना मिली कि उसका ट्रैक्टर डेलनपुर फंटे पर खाली खड़ा है, जिस पर वह मौके पर पहुंचा और किसान अमृतलाल को सूचना दी। इसके बाद से ही मंडी पुलिस उपज की तलाश में जुटी हुई है, उपज की कीमत लगभग 2 लाख रुपए है।

Leave a reply