top header advertisement
Home - उज्जैन << हरसोदन के पास दुर्घटना में शादी का कार्ड बांटने आए युवक की मौत

हरसोदन के पास दुर्घटना में शादी का कार्ड बांटने आए युवक की मौत


मक्सीरोड पर ग्राम हरसोदन के समीप बीती रात अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मोरटा केवड़ी से युवक उज्जैन अपनी शादी का कार्ड बांटने आया था।

पंवासा थाना प्रभारी रवींद्र कटारे ने बताया कि रात करीब 8.30 बजे मक्सी रोड पर ग्राम हरसोदन के समीप दुर्घटना हुई है और टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया है। शाजापुर के पास मोरटा केवड़ी निवासी संतोष पिता गंगाराम की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई है और साथी गौतम घायल हो गया है।

गौतम प्रशांति कॉलेज में परीक्षा देने आया था और संतोष अपनी शादी के कार्ड बांटने और शादी के लिए कपड़े का नाप देने आया था। रात में दोनों वापस लौट रहे थे और अज्ञात वाहन की टक्कर से संतोष की मौत हो गई। सूचना पर रात में ही संतोष के परिजन उज्जैन आ गए थे। बुधवार सुबह अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों ने बताया कि 19 अप्रैल को संतोष का विवाह होना था और 21 अप्रैल को उसकी बहन की शादी होने वाली थी। दोनों की शादी का निमंत्रण पत्र देने मंगलवार सुबह वह उज्जैन आया था और रात में उसकी मौत की खबर आई। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Leave a reply