गेहूं कटाई पूरी, अगली उपज की तैयारी शुरू
उज्जैन | गेहूं कटाई लगभग पूरी हो गई। खेत खाली हो गए। बारिश होने से खुले में पड़ा पशु आहार सुकला तेज आंधी और बारिश से नष्ट सकता है। उन्हेल क्षेत्र के किसान करणसिंह, कमल पटेल ने कहा मावठे से खेतों में नमी जरूर आ जाएगी। मानसून की बारिश के बाद ही एक बार फिर सोयाबीन उपज की तैयारी है। इस समय गेहूं कटाई के बाद ट्रैक्टर में कृषि यंत्र लगाकर खेतों की जुताई की जा रही है। खेतों की मिट्टी को ऊपर नीचे कर खेत को समतल बनाया जा रहा है। मौसम के जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आने से यह स्थिति बन रही है। दूसरी ओर पर्यावरण परिवर्तन से भी मौसम बिगड़ रहा है। इसका खामियाजा उपज खराब होकर अन्नदाता किसान को भुगतना पड़ रहा है। इस वर्ष गेहूं की पैदावार 30 प्रतिशत प्रभावित हो गई है।