top header advertisement
Home - उज्जैन << शिवज्योति अर्पणम कार्यक्रम अंतर्गत 5 लाख 51 हजार दीपकों से रोशन हुए शिप्रा के घाट*

शिवज्योति अर्पणम कार्यक्रम अंतर्गत 5 लाख 51 हजार दीपकों से रोशन हुए शिप्रा के घाट*


*दीपकों की विशेष आकृति बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश*
उज्जैन : नगर गौरव दिवस के शिवज्योति अर्पणम कार्यक्रम अंतर्गत 5 लाख 51 हजार दीपकों की रोशनी से रोशन हुए शिप्रा के घाट।
नगर गौरव दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा शिप्रा के पावन घाटों पर शिवज्योति अर्पणम कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। 
*राणों जी की छतरी पर दीपकों की विशेष आकृति बनाई जाकर 13 मई को लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग किए जाने की अपील की गई।*
 आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा बताया गया की विभिन्न संगठनों एवम् संस्था के 8 हजार से अधिक वालंटियर्स एवम 1500 से अधिक अधिकारियों एवम् कर्मचारियों द्वारा शिप्रा के घाटों पर 5 लाख 51 हजार दीपक को प्रज्वलित किया गया।
नगर निगम द्वारा शिप्रा नदी के  घाटों को ए बी सी एवम् डी  चार सेक्टरों में विभाजित किया जाकर  ब्लॉको में 5.51 लाख दीपकों को तीन दिवस में एमआईटी के विद्यार्थियों, महिला बाल विकास नगर निगम कर्मचारियों द्वारा जमाया गया।
दीपकों को प्रज्वलित किए जाने हेतु 10 हजार मोमबत्ती एवम् किमचियो की व्यवस्था की गई, घाटों पर वोलेंटियर्स हेतु छाया की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई। 
घाटों पर आकर्षक विद्युत सज्जा, सांस्कृतिक मंच आदि का भी निर्माण किया गया।

Leave a reply