*विक्रम व्यापार मेले का समापन, व्यापारियों को दिए प्रशस्ति पत्र*
*1 मार्च से 9 अप्रैल तक 40 दिवसीय आयोजित विक्रम व्यापार मेले का समापन मंगलवार को गुड़ी पड़वा पर किया गया जिसमें मेले में शामिल व्यापारियों को समापन अवसर पर प्रशस्ति पत्र देते हुए निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक,जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीणा,क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री संतोष मालवीय द्वारा सम्मानित किया गया*
*समापन सत्र के दौरान निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 40 दिवसीय विक्रम व्यापार मेले अंतर्गत 113 करोड रुपए से अधिक टैक्स की छूट व्यापार मेले अंतर्गत दी गई,ग्वालियर मेले के अंतर्गत 101 करोड रुपए की छूट प्राप्त हुई थी जिसमें उज्जैन शहर में आयोजित व्यापार मेले में 113 करोड़ टैक्स की छूट व्यापार मेले अंतर्गत दी गई साथ ही मंगलवार रात 12:00 बजे तक यह आंकड़ा 125 करोड रुपए तक पार कर जाएगा*
*मंगलवार को समापन सत्र के दौरान मेले में शामिल व्यापारियों को प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया गया साथ ही व्यापार मेले के समापन की आधिकारिक घोषणा निगम आयुक्त द्वारा की गई*