बिजली बिल की वसूली और कनेक्शन काटने पहुंची बिजली कंपनी की टीम के साथ में उपभोक्ता और परिवार ने अभद्र व्यवहार कर शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाई।
बिजली बिल की वसूली और कनेक्शन काटने पहुंची बिजली कंपनी की टीम के साथ में उपभोक्ता और परिवार ने अभद्र व्यवहार कर शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाई।
यह घटना 28 मार्च-2024 की है। इसमें बिजली कंपनी के सहायक यंत्री सत्यजीत कुमार की ओर से नागझिरी थाना प्रभारी के नाम आवेदन दिया था, जिसमें उल्लेख किया है कि नरवर विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत बिल की बकाया राशि होने से कनेक्शन काटने पहुंचे लाइन परिचारक सुल्तान खान व सहयोगी अजय धोलपुरे के साथ में मानपुरा के मोहन पिता नाथूलाल के पुत्र आकाश व विनोद धोलपुरे ने विवाद किया तथा जान से मारने की धमकी दी। कर्मचारी जान बचाकर भागे और नरवर केंद्र पर पहुंचे तथा वरिष्ठ अधिकारियो को घटना से अवगत कराया।
इसके बाद रात करीब 9.30 बजे मोहन अपने पुत्र आकाश व विनोद के साथ में कर्मचारी अजय के घर पहुंचे और गाली-गलौज कर उसके साथ में झूमा-झटकी कर जाने से मारने की धमकी दी। अब तक पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया है। सहायक यंत्री सत्यजीत कुमार का कहना है कि आरोपियों द्वारा पूर्व में भी बिजली कंपनी के अमले के साथ में विवाद किया था।