21 ध्वज व 6 झांकी के साथ निकला आनंद भैरव का ध्वज चल समारोह
उज्जैन | श्री औदिच्य ब्राह्मण समाज भागसीपुरा ने गुड़ी पड़वा पर मंगलवार शाम को ध्वज चल समारोह निकाला। आनंद भैरव मंदिर से ध्वज व भैरवनाथ का पूजन कर चल समारोह शुरू हुआ। इसमें 21 ध्वजों के साथ विभिन्न पौराणिक प्रसंगों की 6 झांकियां व 5 बैंड भक्तिपूर्ण धुन के साथ निकले। गेर विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: भागसीपुरा पहुंची।