गायिका कविता कृष्णमूर्ति को मिलेगा 27वां मालवा संगीत पुरस्कार
उज्जैन | मालवा रंगमंच समिति द्वारा अकादमी के संकुल हाल में 27 अप्रैल को पार्श्व गायिका कविता कृष्णमूर्ति को मालवा संगीत पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। संस्था अध्यक्ष केशव राय ने बताया 90 के दशक में जिन गायिकाओं ने अपनी गायिकी से धूम मचाई, उनमें कविता कृष्णमूर्ति का नाम भी शामिल है। समारोह में गीत संगीत और नृत्य का कार्यक्रम भी होगा।