top header advertisement
Home - उज्जैन << बैंड, विंटेज कारें, मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा के साथ लगभग 3 किलोमीटर लंबी एवं ऐतिहासिक महारैली

बैंड, विंटेज कारें, मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा के साथ लगभग 3 किलोमीटर लंबी एवं ऐतिहासिक महारैली


उज्जैन | चेटीचंड पर्व पर भगवान झूलेलाल की झांकी के साथ डीजे, बैंड, विंटेज कारें, मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा के साथ लगभग 3 किलोमीटर लंबी एवं ऐतिहासिक महारैली शोभायात्रा बुधवार सुबह 9 बजे टावर चौक से निकाली जाएगी।

मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि भगवान झूलेलाल की ज्योत की पूजा कर केसरिया झंडी दिखाकर इस महारैली शोभायात्रा को रवाना किया जाएगा। टावर चौक से प्रारंभ होकर शोभायात्रा चामुंडा माता चौराहा, देवास गेट, दौलतगंज, फव्वारा चौक, नई सड़क, कंठाल, तेलीवाला चौराहा, निकास चौराहा, पटेल कॉलोनी, अंकपात मार्ग, खाक चौक होते हुए इंदिरा नगर नवनिर्मित भगवान झूलेलाल मंदिर पर पहुंचेगी। चेटीचंड महोत्सव समिति के संयोजक महेश परियानी, संतोष लालवानी, दौलत खेमचंदानी, गोपाल बलवानी ने वाहन रैली में शामिल होने का अनुरोध किया है।

Leave a reply