आचार्य हितेशचंद्र सूरिश्वरजी 18 अप्रैल को खाचरौद आएंगे
खाचरौद श्री संघ की विनती पर गच्छाधिपति आचार्यश्री हितेशचंद्र सूरिश्वरजी एवं मुनिश्री दिव्यचंद्र विजयजी आदि ठाणा ने 18 अप्रैल को खाचरौद नगर में मंगल प्रवेश की आज्ञा प्रदान करते हुए श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव तक स्थिरवास के लिए आश्वस्त किया है। सोधर्म तपागच्छीय आचार्य देवेश श्रीमद् विजय श्री राजेंद्र सूरिश्वरजी की पाट परंपरा के आचार्यश्री हितेशचंद्र सूरिश्वरजी से जावरा पहुंचकर श्री संघ के पदाधिकारियों ने विनती की थी। संतश्री की स्वीकृति से समाज में हर्ष है। विनती करने के िलए श्रीसंघ अध्यक्ष माणकलाल नांदेचा, सचिव अनिल बागरेचा, सुरेश मेहता, प्रकाश ओरा, अनोखीलाल भंडारी, जवाहर हिंगड़, मुकेश सुराणा, प्रकाश लूनिया, आतिश नागदा, राजेंद्र लुक्कड़, नरेश नागदा, प्रवीण छाजेड़, प्रशांत सुराणा, पवन नागदा, हेमंत जैन, सूर्यपाल भटेवरा, सुशील सेठिया, राजेश कटारिया, चितरंजन मंडोरा, हेमंत चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे। खाचरौद नगर में मंगल प्रवेश की आज्ञा प्रदान करते संतश्री।