top header advertisement
Home - उज्जैन << संस्था दशोरा कोष ने किया चिंतामण गणेश का पूजन

संस्था दशोरा कोष ने किया चिंतामण गणेश का पूजन


उज्जैन | संस्था दशोरा कोष द्वारा िचंतामण गणेश मंदिर में पूजन व महाप्रसादी का आयोजन किया गया। संस्था अध्यक्ष दामोदरदास सुगंधी व सचिव दिनेशचंद्र दशोरा ने बताया इस वर्ष संस्था के 50वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम को विस्तृत रूप देते हुए विभिन्न स्थानों से समाज के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर दशोरा प्रांतीय परिषद के अध्यक्ष हुकुमचंद गुप्ता ने संबोधित किया। प्रांतीय महामंत्री कमल गुप्ता, राजपुर प्रांतीय महिला अध्यक्ष सुलभा गुप्ता, इंदौर जिलाध्यक्ष कृष्णानंद दशोरे आदि मौजूद थे।

Leave a reply