सोयाबीन के भाव की चमक लौटी, जल्द ही भाव 5000 होंगे
उज्जैन. मंडी कारोबार में सोयाबीन के भाव चमक वाले बनते जा रहे है। जल्द ही प्लांटों की बिल्टी भाव ऑफर 5000 रुपए के पार होंगे। 9 अप्रैल को नीमच बिल्टी भाव 4925 रुपए 30 पैसे ऑफर किए गए। स्टॉक वालों को अच्छी भाव वृद्धि का भरोसा है। इधर स्टाक होल्ड वाले किसान उपज बेचने लगे है। नई उपज की तैयारी के लिए रुपयों की जरूरत होने से 80 फीसदी किसान सोयाबीन बेचना चाह रहे है। इधर बीज में भी खरीददार आने लगे है। ब्लैक बोर्ड और 2117 के अलावा 9560 किस्म के सोयाबीन चलन में है।