30 साल बाद भी प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं करवाई, अब जगह खाली करने के लिए दे रहे धमकियां
मक्सी रोड पंवासा स्थित वर्मा नगर निवासी प्रकाशचंद्र सेन ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर कार्यालय में शिकायत कर दो लोगों पर प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं करवाने और अब जगह खाली करने के लिए धमकियां देने के आरोप लगाए हैं।
शिकायत में प्रकाशचंद्र ने यह उल्लेख किया है कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने 30 वर्ष पहले पंवासा में मुकेश जैन और चिराग भाटिया से प्लॉट खरीदा था। जिसकी आज तक दोनों ने रजिस्ट्री नहीं करवाई। सेन को रजिस्ट्री के लिए अधिक रुपए देने को कहा गया लेकिन उन्होंने मना किया तो उन्हें परेशान किया जाने लगा। सेन ने शिकायत में यह आरोप लगाया है कि पिछले कुछ दिनों से कुछ गुंडे उन्हें और उनकी पत्नी को प्लॉट पर बनाए गए मकान से हटाकर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।