5.51 लाख दीपों से होगा माँ क्षिप्रा के घाटों का श्रृंगार जीरो वेस्ट इंवट के रूप में होगा सम्पूर्ण आयोजन
उज्जैन: 9 अप्रेल को गुडी़ पड़वा पर्व एवं उज्जैन गौरव दिवस के साथ ही विक्रमोत्सव का समापन किया जाना है। इस अवसर पर नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा हर घर दीपक संकल्प अभियान अन्तर्गत क्षिप्रा के चारों घाट रामघाट, नृसिंह घाट, दत्त अखड़ा एवं गुरूनानक घाट पर 5.51 लाख दीपक प्रज्जवलित किये जाएंगे।
आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश एवं मार्गदशन में सम्पूर्ण निगम एवं स्मार्ट सिटी का अमला विगत कई महिनों से शिवज्योति अर्पण कार्यक्रम हेतु पूर्ण समर्पण भाव के साथ लगा हुआ है। क्षिप्रा के चारो घाटों पर समस्त आवश्यक व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश, छाया इत्यादि पूर्ण कर ली गई है, घाटों पर दीये लगने का कार्य भी पूर्णता की ओर है।
आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा बताया गया कि दीपोत्सव की समस्त तैयारियों पूर्ण की जा चुकी है। दीप प्रज्जवलित करने हेतु आने वाले संगठन/संस्था के 8000 से अधिक स्वयं सेवकों को सेक्टर वार आई डी कार्ड जारी किये जा चुके है, तथा घाटों पर उनके बैठक हेतु कैनोपी तथा कुर्सी की व्यवस्था के साथ ही पेयजल व्यवस्था हेतु अस्थाई नल कलेक्शन एवं आर ओ वाटर कैन की व्यवस्था की गई है, घाटों पर दीपकों को जमाए जाने का कार्य तीर्वता से जारी है जिसे रात तक पूर्ण कर लिया जाएगा, सम्पूर्ण घाटों पर विशेष कर राणौजी की छत्री में आर्कषक विद्युत सज्जा की गई है।
आपने बताया कि दीपोत्सव को सायं 6 बजे आयोजित किया जाएगा इस हेतु समस्त स्वयं सेवकों को 4 बजे घाटों पर आमंत्रित किया गया है तथा 7.30 बजे तक उक्त आयोजन को पूर्ण कर विक्रमोत्सव अन्तर्गत सुप्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल द्वारा छोटी रपट पर बने सेंटर मंच से संगीत की प्रस्तुती दी जाएगी। दीपोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत अधिक से अधिक मतदान किये जाने की अपील भी की जाएगी।
जीरो वेस्ट इवेंट
आपने बताया कि सम्पूर्ण आयोजन को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में आयोजित किया जा रहा है इस जिसके अन्तर्गत उन्हें सामग्री का उपयोग किया जाएगा जिन्हे पूनः उपयोग में लाया जा सके। कार्यक्रम में उपयोग की जा रही सामग्री दीपक, रूई, तेल, बोतल इत्यादि का पुनः उपयोग किया जा सकेगा साथ ही साज सज्जा, ब्रांडिंग इत्यादि में उपयोग की गई सामगी भी पूर्णतः जीरो वेस्ट सामग्री है।
निगम द्वारा चारों घाटों को चार सेटरों ए, बी, सी एवं डी सेक्टरों में विभाजित किया गया जाकर चारों सेक्टरों में पीएचई विभाग द्वारा अस्थाई नल कनेक्शन किये जाने के साथ ही साथ आर.ओ. वाटर कैन की व्यवस्था भी की जाएगी, जनसम्पर्क विभाग द्वारा चारो सेक्टरों में दीप प्रज्जवलित करने हेतु आने वाले स्वयं सेवकों हेतु छाया एवं बैठक की व्यवस्था की गई है इसके साथ ही सम्पूर्ण सेक्टरों में अनाउंसमेंट हेतु पीए सिस्टम, राणौजी की छत्री पर सांस्कृति कार्यक्रम हेतु मंच, चारों सेक्टरों में मेडिकल टीम हेतु बैठक व्यवस्था, दीप जमाने हेतु जाए स्वयं सेवकों हेतु स्वल्पाहार व्यवस्था की गई, प्रकाश विभाग द्वारा सम्पूर्ण घाट एवं राणौजी की छत्री पर आर्कषक विद्युत सज्जा की गई है। साथ ही पहुंच मार्गो पर भी पथ प्रकाश व्यवस्था की गई है।
दीपोत्सव की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं में अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई, श्री दिनेश चौऋषिया, उपायुक्त श्री मनोज मोर्य, श्रीमती कृतिका भीमावत, श्री पी.के. सुमन, श्रीमती आरती खेड़ेकर, सहायक आयुक्त श्रीमती पुजी गोयल, श्री प्रदीप सेन, कार्यपालन यंत्री श्री पीयुष भार्ग झोनल अधिकारी श्री डीएस परिहार, श्री मनोज राजवानी, श्री साहिल मैदावाल, श्री राजकुमार राठौर सहित उपयंत्रीगण एवं अन्य कर्मचारी घाटों पर लगे हुए है।