top header advertisement
Home - उज्जैन << एमडीएमए ड्रग और ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले दो गिरोह के चार तस्कर गिरफ्तार

एमडीएमए ड्रग और ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले दो गिरोह के चार तस्कर गिरफ्तार


मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अंतरराष्ट्रीय गिरोह के चार तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है। दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन तस्करों के पास से 40 लाख रुपए की 307 ग्राम एमडीएमए ड्रग और 136 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) जब्त की है।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर क्राइम ब्रांच, साइबर टीम और सभी थानों को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) गुरुप्रसाद पाराशर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जयंतसिंह राठौर के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक क्राइम योगेश तोमर, सीएसपी जीवाजीगंज सुमित अग्रवाल आैर साइबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव के नेतृत्व में जिले की तकनीकी शाखा और क्राइम टीम एवं चिमनगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए लगाया गया। पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बताया इन टीमों द्वारा एमडीएमए ड्रग एवं ब्राउन शुगर (स्मैक) की तस्करी करते दो गिरोहों के चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। एक गिरोह के आरोपी से 307 ग्राम एमडीएमए ड्रग, दो मोबाइल फोन, एक कार, एक इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा और दूसरे गिरोह के आरोपियों से 36 ग्राम ब्राउन शुगर और तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए।

कार में एमडीएमए ड्रग बेचने की फिराक में खड़ा था तस्कर, मुंबई से खरीदकर लाया था एसपी शर्मा ने बताया टीम को 7 अप्रैल को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली कि सफेद रंग की कार एमपी 13 सीई 3785 में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए ड्रग को बेचने की फिराक में राजीवनगर स्थित खाली ग्राउंड में खड़ा है। टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी।

पुलिस ने कार में बैठे शमशीर मुल्तानी पिता मोहम्मद सादिक निवासी ए-92, मोहननगर थाना चिमनगंज मंडी को हिरासत में लिया। उसके पास से पुलिस ने सफेद रंग का 307 ग्राम मादक पदार्थ एमडीएमए ड्रग, दो मोबाइल फोन और कार को जब्त किया। जब्त एमडीएमए ड्रग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 36 लाख रुपए और कार की कीमत 20 लाख रुपए है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया शमशीर मुल्तानी ने पुलिस को बताया कि एक महीने पहले वह यह एमडीएमए ड्रग खरीदकर लाया था।

जिसे वह ऊंचे दामों में उज्जैन और आसपास के जिलों में नशा करने वालों को सप्लाई करने की फिराक में था। न्यायालय में पेश कर उसे रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उससे ड्रग गिरोह के बारे में अन्य जानकारियां हासिल कर गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा सके। शमशीर के खिलाफ पूर्व में चिमनगंज थाने में झगड़ा और मारपीट करने का प्रकरण दर्ज है।

Leave a reply